
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फरीदाबाद में मेगा एमएसएमई और सीएएसए कैंप का किया आयोजन
- 29-Apr-25 02:55 AM
- 0
- 0
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (आरएनएस)।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने रविवार को होटल रैडिसन ब्लू, फरीदाबाद में “मेगा एमएसएमई और सीएएसए आउटरीच कैंप” का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के साथ बेहतर जुड़ाव बनाना और चालू खाता व बचत खाता जैसी बैंकिंग सेवाओं को स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों तक पहुंचाना था। इस कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथियों में श्री बिजू वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक (लार्ज कॉर्पोरेट वर्टिकल), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई; संजय नारायण, मुख्य महाप्रबंधक, दिल्ली ज़ोन; और सुखदेव सिंह, अध्यक्ष, मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएट्स ऑफ फरीदाबाद शामिल थे। बिजू वासुदेवन ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन बैंक छोटे व्यवसायों और ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाना चाहता है। उन्होंने लोगों से बैंक के सीएएसए उत्पादों का अधिक लाभ उठाने की अपील की और बताया कि ऐसे कैंप्स से बैंक अधिक लोगों तक पहुंच बना सकता है। सुखदेव सिंह ने स्थानीय उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों का उल्लेख किया और यूनियन बैंक द्वारा उद्योगों को दिए जा रहे समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक और उद्योग क्षेत्र के बीच लगातार सहयोग बना रहना चाहिए ताकि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। संजय नारायण ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहक और बैंक के बीच संवाद बेहद ज़रूरी है। इससे न केवल ग्राहकों की ज़रूरतों को समझा जा सकता है, बल्कि सेवाओं में सुधार लाने में भी मदद मिलती है। कैंप के दौरान बैंक ने विभिन्न जानकारी केंद्र भी लगाए गए थे, जहाँ ग्राहकों को ऋण योजनाओं, खाता सेवाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म और जरूरी दस्तावेजों से संबंधित जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम बैंक और ग्राहकों के बीच सीधे संपर्क का एक उपयोगी माध्यम बना। यह आउटरीच कैंप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऐसी पहलों का हिस्सा है, जिनका मकसद क्षेत्रीय स्तर पर बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को आसान बनाना और अधिक से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...