यूनिवर्सिटी में अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा पर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
- 21-Nov-24 10:17 AM
- 0
- 0
तेहरान ,21 नवंबर। ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच एक अजीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया था। कुछ दिन पहले, ईरान की एक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा को सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए देखा गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस मामले में अदालत का फैसला आ गया है। तेहरान की अदालत ने मंगलवार को छात्रा अहौ दारयाई को रिहा कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि छात्रा मानसिक रूप से बीमार हैं और चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है।
इस महीने की शुरुआत में, अहौ दारयाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह तेहरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में केवल अंडरगारमेंट्स में घूमती नजर आईं थीं। बताया गया था कि यह घटना इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में हुई थी। इस घटना के बाद, मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान सरकार से छात्रा को तुरंत रिहा करने की अपील की थी। संगठन ने कहा था कि अहौ दारयाई को सभी प्रकार की यातनाओं और दुर्व्यवहार से बचाया जाए और उसे परिवार और वकील से संपर्क की सुविधा दी जाए।
अदालत ने छात्रा की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला सुनाया है। न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने बताया कि छात्रा को अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी बीमारी की स्थिति स्पष्ट की। इस आधार पर अदालत ने कहा कि छात्रा पर मुकदमा चलाने का कोई औचित्य नहीं है। यह घटना ईरान में महिलाओं के अधिकारों और इस्लामिक ड्रेस कोड को लेकर चल रही बहस का हिस्सा बन गई है। हालांकि, अदालत ने इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए छात्रा को राहत दी है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...