
यूपी-एमपी से हथियार खरीद रहे पंजाब के आतंकी संगठन, एनआईए जांच में बड़ा खुलासा
- 23-Jun-25 12:56 PM
- 0
- 0
नई दिल्ली,23 जून (आरएनएस)। खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादियों ने हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टरों और अवैध हथियार सप्लायर्स से गठजोड़ किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले की जांच में यह खुलासा किया है. इस गठजोड़ से सुरक्षा एजेंसाओं की चिंता बढ़ गई है.
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि कुख्यात गैंगस्टर पवित्तर बटाला का गुर्गा, बीकेआई के आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के पंजाब नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. वह लगातार हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति को लेकर खालिस्तानी आतंकियों के साथ समन्वय बना रहा था.
एक अधिकारी ने बताया कि भारत की सीमा सुरक्षा एजेंसी ने पंजाब में सीमा पार से आपूर्ति किए गए हथियारों और गोला-बारूद को जब्त करने के प्रयासों को तेज कर दिया है. इसके बाद खालिस्तानी आतंकवादी समूहों ने पंजाब में अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के हथियार आपूर्तिकर्ता से अवैध हथियार खरीदना शुरू कर दिया है.
एनआईए ने एक मामले में हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले जतिंदर सिंह उर्फ जोती के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. जतिंदर को एनआईए ने 23 दिसंबर 2024 को मुंबई से गिरफ्तार किया था. जतिंदर बीकेआई आतंकवादी लखबीर सिंह और खूंखार गैंगस्टर पवित्तर बटाला का प्रमुख सहयोगी था. एनआईए ने जांच में यह बात सामने आयी कि जतिंदर मध्य प्रदेश में हथियार आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से अवैध हथियार खरीदता था.
अधिकारी ने कहा, जांच को आगे बढ़ाते हुए, एनआईए ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कुछ अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं की भी पहचान की है, जो खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीएसएफ ने पिछले आठ महीनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. पिछले अप्रैल माह में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलोग्राम आरडीएक्स, चार पिस्तौल, पांच हथगोले और 220 राउंड गोला-बारूद बरामद किया था.
जांच में पता चला कि ड्रोन द्वारा पहुंचाई गई खेप दो पैकेटों में बंद थी, जो बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) शाहपुर क्षेत्र के साहोवाल गांव के खेतों में पड़ी थी. मई में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब सेक्टर के भरोपाल गांव के पास से हथियारों और गोला-बारूद की एक और खेप बरामद की गई थी. बरामद सामग्री में दो हथगोले, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 राउंड गोला-बारूद थे.
पिछले साल नवंबर में सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते भारत में लाए जा रहे हथियारों को पकड़ा था. इनमें दो पिस्तौल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस शामिल थे.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...