
ये सही नहीं, ट्रंप के 100प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर भड़का चीन, -1दोहरे मापदंड का लगाया आरोप
- 12-Oct-25 11:05 AM
- 0
- 0
न्यूयॉर्क ,12 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध के नए दौर की आशंका बढ़ गई है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद चीन ने अमेरिका पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का यह कदम 'दोहरे मापदंडÓ का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से चीन के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक वार्ता का माहौल कमजोर हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि हर मोड़ पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...