ये हर किसी के लिए सबक है, पीएम मोदी और ट्रंप की -1दोस्ती पर पूर्व अमेरिकी एनएसए का खुलासा

  • 05-Sep-25 10:36 AM

वाङ्क्षशगटन ,05 सितंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रही गहरी निजी दोस्ती अब खत्म हो चुकी है। ब्रिटिश मीडिया पोर्टल *एलबीसी* को दिए एक इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को केवल नेताओं के साथ अपनी व्यक्तिगत समीपता के नजरिए से आंकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन से अच्छी दोस्ती है, तो वे मान लेते हैं कि अमेरिका-रूस संबंध भी मजबूत हैं, जबकि हकीकत इससे अलग होती है। इसी तरह मोदी के साथ भी उनकी दोस्ती पहले मजबूत थी, लेकिन अब वह खत्म हो चुकी है।
बोल्टन के अनुसार, ट्रंप प्रशासन की नीतियों ने भारत-अमेरिका संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है। विशेषकर, रूसी तेल खरीदने के मुद्दे पर भारत पर लगाए गए टैरिफ ने नई दिल्ली को रूस और चीन के नजदीक कर दिया है। उन्होंने इसे ट्रंप की बड़ी गलती बताते हुए कहा कि अमेरिका लंबे समय से चाहता था कि भारत रूस से दूरी बनाए और चीन को अपनी सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती माने, लेकिन ट्रंप की नीतियों ने इस प्रयास को नुकसान पहुंचाया।
बोल्टन ने चेतावनी दी कि विश्व नेताओं के साथ निजी दोस्ती उन्हें ट्रंप की नीतियों के नकारात्मक असर से नहीं बचा सकती। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात भारत-अमेरिका संबंधों के लिए बेहद कठिन समय हैं और चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर खुद को अमेरिका के विकल्प के रूप में पेश कर रहा है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment