रक्षाबंधन से पहले करोड़ों लोगों को मिली राहत, सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

  • 01-Aug-25 08:48 AM

नईदिल्ली, 01 अगस्त। सरकारी तेल कंपनियों ने अगस्त महीने के पहले दिन लोगों को बड़ी राहत दी है. हर बार की तरह इस बार भी कंपनियों ने पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर को दामों को अपडेट किया है. ऑयल कंपनियों ने आज शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है. यह कटौती 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर लागू की गई है.
जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने करीब 33 रुपये 50 पैसे की कमी की है. नए दाम आज शुक्रवार 1 अगस्त 2025 से लागू हो गए हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए है. उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें, 14 किग्रा. वाले घरेलू गैस के दामों में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव हुए थे. उसके बाद दाम स्थिर बने हुए हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस के नए दाम 1631.50 रुपये हो गए हैं. पहले इसके दाम 1665 रुपये था. मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर अब 1582.50 रुपये में उपलब्ध होगा. पहले इसकी कीमत करीब 1616 रुपये थी. कोलकाता की बात करें तो इसकी कीमत घटकर 1734.50 रुपये हो गई है. पहले यह 1769 रुपये में बिक रहा था. चेन्नई में कमर्शियल गैस का यही सिलेंडर 1789 रुपये में बेचा जाएगा. पहले यह 1823.50 रुपये में बिक रहा था.
बता दें, दाम घटने से होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
बात घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो इसके दामों में किसी भी प्रकार की फेरबदल नहीं की गई है. राजधानी दिल्ली में यह 853 रुपये में उपलब्ध है. मुंबई में इसके दाम 852.50 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 890.50 रुपये, बिहार की राजधानी पटना में 942.50 रुपये हैं.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment