रजनीकांत की फिल्म कुली का दूसरा गाना मोनिका रिलीज, पूजा हेगड़े का दिखा जबरदस्त अंदाज, रेट्रो अवतार में आई नजर
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
थलाइवा रजनीकांत की आगामी फिल्म कुली का दूसरा सिंगल सॉन्ग मोनिका आज रिलीज हो चुका है। इस गाने में पूजा ने अपने जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने में पूजा रेट्रो अवतार में नजर आईं। निर्माताओं ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म कुली से पूजा हेगड़े का दूसरा सिंगल सॉन्ग मोनिका शेयर किया। इस लुक में पूजा रेड थाई स्लिट ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। पूजा का स्टाइल और डांस दोनों ही फैंस को पसंद आ रहा है। निर्माताओं ने पूजा के इस गाने का वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, मोनिका, मेरी प्यारी मोनिका! कुली का दूसरा सिंगल प्तमोनिका, जिसमें मुख्य भूमिका में हैं हेगड़े पूजा हैं। कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में रिलीज होगी।लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रजनीकांत के अलावा फिल्म में कई स्टार कलाकार और आमिर खान का कैमियो है। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट शामिल हैं।पूजा का धमाकेदार डांस और लुक देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, वाह क्या लग रहा है गाना, एक और फैन ने लिखा, चार्टबस्टर, एक और फैन ने लिखा, सबसे प्यारा, एक और फैन ने लिखा, हमारे रॉकस्टार का एक और धमाकेदार गीत, एक और फैन ने लिखा, अगला ट्रेंडिंग गाना, एक और फैन ने लिखा, पूजा बेहद खूबसूरत हैं,एक और फैन ने लिखा, लाजवाब।
Related Articles
Comments
- No Comments...

