रजनीश पटेरिया के मैदान में आने से बिगड़े सभी के समीकरण

  • 02-Nov-23 12:37 PM

निवाड़ी 02 Nov, (आरएनएस)/ - विधान सभा क्षेत्र निवाड़ी से चुनाव मैदान में उतरे रजनीश पटेरिया के चुनावी मैदान में आते ही सभी दलों के नेताओ के चेहरों के रंग उड़ गए है आपको बता दें की श्री पटेरिया कांग्रेश के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य रहे और निवाड़ी विधानसभा से कांग्रेस के टिकिट के प्रबल दावेदार भी थे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो अपने क्षेत्र की जनता के आवाहन पर बो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आए जहां उन्हें क्षेत्र की जनता से आपार प्यार एवं समर्थन मिल रहा है इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवाड़ी को विकाश की ओर एवं भ्रस्ताचार मुक्त बनाने का वचन दिया जहां जनता ने उनका समर्थन कर श्री फल भेंट कर विजय श्री का आशिर्वाद दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment