रणवीर सिंह की डॉन 3 से जुड़ीं शरवरी वाघ, साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग

  • 18-Apr-25 12:00 AM

जब से फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी डॉन की तीसरी किस्त डॉन 3 का ऐलान हुआ है, यह लगातार किसी न किसी कारण चर्चा में है।खास बात यह है कि तीसरे भाग के हीरो शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह हैं।फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।अब डॉन 3 में अभिनेत्री शरवरी वाघ की एंट्री हो चुकी है।रिपोर्ट के अनुसार, डॉन 3 की स्टार कास्ट में अब शरवरी शामिल हो गई हैं।फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया थी और कहानी सुनने के बाद अभिनेत्री तुरंत इसके लिए हामी भर दी है।शरवरी भी इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के अंत तक फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू हो सकती है।डॉन फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।डॉन 2 2011 में आई और इसने 203 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। फरहान ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले डॉन और डॉन 2 बनाई थीं।वह दोनों फिल्मों के निर्देशक भी थे, वहीं रितेश सिद्धवानी ने फरहान के साथ मिलकर इन फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment