
रविंद्र जडेजा ने 73 साल बाद लॉर्ड्स मे रचा इतिहास
- 16-Jul-25 08:27 AM
- 0
- 0
0-टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जडऩे वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
नई दिल्ली,16 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 14 जुलाई 2025 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविंद्र जडेजा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे 73 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में 61 रनों की नाबाद पारी तब खेली जब भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन जडेजा टीम को जीत नहीं दिला पाए और भारतीय टीम 22 रनों से मैच हार गई.
भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में बेशक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो समय की धूल को चीरते हुए हमेशा याद रखी जाती हैं. इस हारे हुए मैच को भी जडेजा के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.
रविंद्र जडेजा ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए इतिहास भी रचा और 73 साल बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जडऩे वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. जडेजा ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इससे पहले सिर्फ वीनू मांकड़ ने 1952 में पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी जडेजा के कायल हुए और उनकी बेमिसाल पारी के लिए बधाई दी. स्टोक्स ने जी भर कर जडेजा को गले लगाया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और ये तस्वीर भावुक कर देने वाली है क्योंकि इस तरह की पारी कभी-कभी ही देखने को मिलती है.
रविंद्र जडेजा के इस सीरीज में अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. जडेजा ने 3 मैचों की 6 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 109.00 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 52.57 का रहा है. जडेजा का हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है. जडेजा बल्ले के अलावा गेंद के साथ इस सीरीज में अब तक 3 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. वो इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन हुए हैं.
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया को दूसरी पारी में इंग्लैंड से जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं इंडिया और इंग्लैंड ने दोनों ने ही ही अपनी पहली-पहली पारी में 387 रन बनाए थे.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...