रसा का ट्रेलर रिलीज, रहस्यों से भरपूर है शिशिर शर्मा की कलिनरी-सुपरनैचुरल ड्रामा

  • 21-Jul-25 12:00 AM

राजी, उरी और दंगल में अपने अभिनय के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता शिशिर शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म रसा का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर रहस्यों से भरपूर है. यह फिल्म इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होगी.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर रसा का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, पाककला से भरपूर ड्रामा रसा का ट्रेलर अभी रिलीज कर दिया है. राजी, उरी और दंगल में अपने अभिनय के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता शिशिर शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म रसा का ट्रेलर जारी कर दिया है. अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज द्वारा निर्देशित और रुतुजा पाटिल द्वारा लिखित, रसा में ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.तरण आदर्श ने आगे लिखा है, इस फिल्म का निर्माण अंगीथ जयराज, प्रीतिश जयराज और रुतुजा पाटिल ने पूर्णम फिल्म्स और इंडियन समर फिल्म्स के बैनर तले, हारून राशिद फिल्म्स और विद्या एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है. न्यू एज विजुअल्स द्वारा वितरित, रसा 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.ट्रेलर की शुरुआत ऋषि बिस्सा के किरदार वरुण से होती है, जो किचन में खाना बनाते नजर आता है. ट्रेलर में पता चलता है कि वरुण के पिता का देहांत हो गया है. उन्होंने अपने बेटे की जिम्मेदारी किसी खास को दी है. इस बीच वरुण की झलक दिखाई जाती है, जिसमें उसके पिता कहते हैं कि वह एक दिन बहुत बड़ा शेफ बनेगा.इसके बाद अनन्त नायर के बारे में बताया जाता है, जो एक मशहूर शेफ होता है और उसका अनन्त नाम का मशहूर रेस्टोरेंट हैं. अनन्त के शेफ का किरदार शिशिर शर्मा निभा रहे हैं. वरुण अनन्त के रेस्टोरेंट में काम करने जाता है. इस दौरान ट्रेलर में अलौकिक शक्तियों और कई रहस्यों की झलक दिखाई जाती है.अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज की निर्देशित फिल्म रसा एक शक्तिशाली रचनात्मक टीम को एक ऐसी कहानी बताने के लिए एक साथ लाता है जो जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही रहस्यमयी है. फिल्म में शिशिर शर्मा के साथ ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment