
राजकुमार राव की मालिक की नई रिलीज तारीख का ऐलान, गैंगस्टर बन मचाएंगे धमाल
- 26-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
राजकुमार राव जल्द ही फिल्म भूल चुक माफ में नजर आएंगे। करण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इसमें राजकुमार की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है।भूल चुक माफ के अलावा राजकुमार के पास फिल्म मालिक भी है, जिसके निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है।फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख टाल दी है।मालिक के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। अब यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनका अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल राजकुमार के 40वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...