राजनांदगांव: गुड मूव चेस एकेडमी के नन्हें ग्रैंडमास्टर्स का शानदार प्रदर्शन
- 28-Oct-25 10:44 AM
- 0
- 0
ओपन शतरंज प्रतियोगिता में आरव, शौर्य, अवनी और भव्य ने लहराया परचम
राजनांदगांव28 अक्टूबर (आरएनएस)। बेेमेतरा में आयोजित द्वितीय वर्ष ओपन शतरंज प्रतियोगिता में राजनांदगांव के गुड मूव चेस एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस प्रतियोगिता में आरव लोहिया ने अंडर-15 श्रेणी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं शौर्य लोहिया ने अंडर-9 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अवनी पांडेय ने अंडर-7 श्रेणी में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विशिष्ट सम्मान अर्जित किया। वहीं भव्य टाटिया ने ओपन श्रेणी में शानदार मुकाबले करते हुए 6 में से 5 मैच जीतकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया।इन सभी विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गुड मूव चेस एकेडमी के कोच देव शक्ति शर्मा ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता आगे और ऊँचाइयाँ हासिल करने की प्रेरणा बनेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...

