राजस्थान में भयानक सड़क हादसा, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर; 4 की मौत
- 20-Nov-24 01:03 AM
- 0
- 0
पाली ,20 नवंबर । राजस्थान के पाली जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे इनमें से इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई। रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था। उसके साथ उसके परिजन भी थे।
मरीज को एक एंबुलेंस से दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय हादसा
सिंह के अनुसार, गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया। हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई। जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुनील एंबुलेंस का चालक था। इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है।
टक्कर के बाद उछलकर झाडिय़ों में गिरीं महिलाएं
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाडिय़ों में जा गिरीं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और हाइवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत महिलाओं व अन्य को लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी की रहने वाली मोहनी देवी विश्नोई, फगली देवी विश्नोई, हरिराम और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...