
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बरसात , 23 जिलों में अलर्ट, सीकर में दो फीट तक पानी भरा
- 30-Sep-25 12:14 PM
- 0
- 0
जयपुर,30 सितंबर (आरएनएस)। मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान लगातार भीग रहा है। मंगलवार तड़के प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम एक बार फिर बदला-बदला नजर आया। सीकर, नागौर, बीकानेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और बूंदी सहित 23 जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक यलो अलर्ट जारी किया है।
नागौर में सोमवार रात 8:30 बजे के बाद बारिश हुई और मंगलवार सुबह करीब 5:15 बजे फिर 20 मिनट तक पानी बरसा। वहीं बीकानेर में भी सुबह करीब 5 बजे हल्की फुहारें शुरू हो गईं।
बंगाल की खाड़ी के बाद अब अरब सागर में भी एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय हो गया है। इस कारण प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, यह स्थिति अगले 2-3 दिन बनी रहेगी और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
फायदा : किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है। खरीफ की फसलों को अतिरिक्त नमी मिल रही है और रबी की तैयारी आसान होगी।
दिक्कत : शहरी इलाकों में जलभराव और कीचड़ से आमजन परेशान हैं। सीकर और फतेहपुर में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढऩे के लिए क्लिक करे
स्ह्लशह्म्4 ष्शठ्ठह्लद्बठ्ठह्वद्गह्य ड्ढद्गद्यश2 ह्लद्धद्बह्य ड्डस्र
सीकर में मंगलवार सुबह 6:30 बजे करीब आधे घंटे तक तेज बरसात हुई। फतेहपुर में 29 एमएम बारिश दर्ज हुई। बस स्टैंड और नवलगढ़ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई। कुछ जगहों पर पानी दो फीट तक भर गया। बादलों की गडग़ड़ाहट और बिजली चमकने के बीच हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया और लोगों को हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...