राजस्थान में शाम 5 बजे तक जैसलमेर में सबसे अधिक,जबकि पाली में सबसे कम मतदान

  • 25-Nov-23 01:24 AM

जयपुर ,25 नवंबर (आरएनएस)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ है । वहीं मतदान का समय सायं 6 बजे तक निर्धारित है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार इस समय तक जो भी मतदाता बूथ परिसर में पहुंच गए होंगे उन सभी को मतदान हेतु अऩुमत किया जाएगा। किंतु ध्यान रहे कि किसी भी नए व्यक्ति को 6 बजे के बाद परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान कर्मी शाम 6 बजे तक पहुंचने वाले ऐसे मतदाताओं की पर्चियों को क्रमांकित करेंगे, और अंतिम मतदाता से शुरू करके इन पर्चियों को जारी करेंगे। इसके बाद तब तक मतदान जारी रहेगा जब तक कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर लेते।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसे हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment