राजीव प्रताप रुडी की पहल पर सारण प्रमंडल के विकास को मिलेगी नई गति

  • 30-Oct-24 11:24 AM

सारण की विकास परियोजनाओं को मिलेगी गति: सम्राट चौधरी

• सोनपुर को नया पटना महानगर के विकसित क्षेत्र के रूप में प्रतिस्थापित करने के रूडी के प्रस्ताव पर विमर्श

• सारण प्रमंडल के लिए नदी एवं बाढ़ प्रबंधन के साथ हर खेत को पानी वाली वृहद योजना

• छपरा यूटिलिटी डक्ट कॉरिडोर परियोजना पर हुआ मंथन

• बाकरपुर-डुमरियाघाट परियोजना सहित केंद्र की सभी छोटी-बड़ी योजनाओं की समीक्षा

 

पटना , 30 अक्टूबर (आरएनएस) । जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष सह सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने सारण जिला के समग्र विकास के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के उचित व त्वरित कार्यान्वयन के लिए आज राज्य के दोनो उपमुख्यमंत्रीयों  सम्राट चौधरी व  विजय कुमार सिन्हा के साथ अलग-अलग उनके कार्यालय में विशेष बैठक की। बैठक के बाद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रत्येक जिला ही नहीं प्रत्येक प्रखंड और पंचायत स्तर तक की योजनाओं-परियोजनाओं की इसी तरीके से समय-समय पर समीक्षा करते रहती है। यह राज्य सरकार का सराहनीय कदम है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने तथा विकास आयुक्त ने जिस प्रकार से गंभीरतापूर्वक सारण प्रमंडल की लंबित योजनाओं को गति देने, रुकी हुई परियोजनाओं की समस्याओं को दूर करने और नई परियोजनाएं आरंभ करने पर काफी गंभीर दिखे। उम्मीद ही नही पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि हाल के दिनों में सारण, सिवान और गोपालगंज के निवासियों को केंद्र और राज्य की छोटी-बड़ी कई योजनओं का लाभ मिलेगा। 

राजीव प्रताप रुडी ने उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक में राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम एवं सारण संसदीय क्षेत्र सहित पूरे सारण प्रंडल (सारण, सिवान और गोपालगंज) के समग्र विकास के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं-परियोजनाओं की चर्चा की। रूडी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है जिसके लिए शासन और प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे है, बावजूद इसके सारण की कई योजनाओं-परियोजनाओं की गति मंथर है या वे लंबित है। राजीव प्रताप रुडी ने पूरे सारण प्रमंडल को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से वेप्कॉस प्रस्तावित नदी एवं बाढ़ प्रबंधन के साथ हर खेत को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की 6 हजार करोड़ की वृहद योजना के साथ-साथ छपरा यूटिलिटी डक्ट कॉरिडोर, सोनपुर आयोजना क्षेत्र की प्रगति समेत केंद्र सरकार की बाकरपुर-डुमरियाघाट परियोजना सहित अन्य छोटी बड़ी योजनाओं के संदर्भ में विमर्श किया। सोनपुर को नया पटना महानगर के विकसीत क्षेत्र के रूप में प्रतिस्थापित करने संबंधी सांसद श्री रुडी के प्रस्ताव पर बैठक में विचार मंथन हुआ। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद रुडी की तरह अपने क्षेत्र के लिए समर्पित जन प्रतिनिधि जन-जन के विकास में सहभागी बनते है जो अनुकरणीय है। उन्होंने सरकार की तरफ से आश्वस्त किया कि सारण प्रमंडल की सभी विकास परियोजनाओं को त्वरित गति दी जायेगी। बैठक में राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा नये-नये प्रभार में आये विकास आयुक्त  प्रत्यय अमृत के साथ संबंधित विभागों के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment