
राजीव प्रताप रूड़ी के प्रयास से खारिक गांव में पहुंच गैस पाइपलाइन
- 13-Oct-23 02:09 AM
- 0
- 0
पटना,13 अक्टूबर (आरएनएस)। सारण जिला के सोनपुर प्रखण्ड के खरीका पंचायत के खरीका गाँव मे शंकर राय के यहाँ गैस पाइप लाइन का कनेक्शन घर मे पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी के प्रतिनिधि राकेश सिंह भाजपा नेता बिनोद सम्राट के द्वारा शुभारम्भ किया गया ज्ञात हो की इस योजना का पहले नाम सिटी गैस पाइप लाइन था लेकिन रूडी जी के अर्थक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांछी योजना को ग्रामीण गैस पाइप लाइन रूडी ने करवा दिया नायगांव सोनपुर जैसे गाँव मे भी अब पाइप से गैस आना शरू हो गया जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल है जैसे ही शंकर राय के घर मे गैस चालू हुआ और जलने लगना तो घर वाले लोगो मे ख़ुशी का माहौल था उनकी पत्नी बोलीं की जब रूडी जी आयंगे तो हम हाथ से इसी गैस पर खीर पूरी बना कर खिलाएंगे रूडी द्वारा बहुत अच्छी बेवस्था अब गाँव मे भी किया जा रहा है और सभी लोगो ने कार्य के लिए माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर अमरजीत चौरसिया गोलू सिंह सनी सिंह एवं गैस पाइप लाइन इंजीनियर मो असरफ जी पूरे टीम के साथ उपस्थित थे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ज्ञात हो की यह सोनपुर अनुमंडल मे यह दूसरा गाँव का घर मे पाइप से गैस आपूर्ति शरू हुआ है इससे पहले नायगांव के कस्तूरीचक गाँव मे आपूर्ति चालू हुआ था अधिकारी ने बताया की बहुत जल्दी ही पूरे इलाके मे गैस आपूर्ति शरू हो जायेगा कार्य तेजी से जिला मे चल रहा है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...