राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से रेलवे अंडर पास का हुआ टेंडर

  • 02-Nov-24 01:12 AM

गोला बाजार पहाड़ी के आसपास के लोगों ने तड़प नेता राकेश सिंह को धन्यवाद दिया 

पटना ,02 नवंबर(आरएनएस)। सोनपुर गोला बाजार पहाड़ीचक एक नंबर ढाला मे रेलवे फाटक के पास अंडरपास की टेंडर होने पर स्थानीय कार्यकर्त्ता वार्ड अभिमन्यु सिंह देवेंद्र पासवान मोती पासवान सामजिक कार्यकर्त्ता अरुण सिंह के नेतृत्व मे पटना जाने के क्रम मे भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के  सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा  राजीव मुनमुन और मनोज ठाकुर का अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया ज्ञात हो की स्थानीय लोगो द्वारा और जनप्रतिनिधि द्वारा काफ़ी दिनों से मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह वार्ड पर्सद राजीव सिंह राहुल सिंह डिम्पल सिंह मुनु चौरसिया सहित अनेक लोग द्वारा काफ़ी दिनों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से अंडर पास बनवाने की मांग की थीं जिसके बाद आज काफ़ी दिनों के प्रयास के बाद अब टैंडर मे चला गया है जिससे ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है इस अवसर पर पंचायत समिति राहुल सिंह अजय बाबा सौरभ सोलंकी चुनचुन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे अंडर पास का टेंडर होने से ग्रामीणों मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल है ज्ञात हो की इस अंडर पास की लागत लगभग 8 करोड़ की होंगी यह बन जाने से लोगो को पटना जाने आने मे लगभग तीन से चार किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी और रास्ता सुलभ हो जायेगा और समय की भी बचत होंगी ज्ञात हो कि यह रेलवे कॉसिंग पर बहुत  ही ज्यादा भीड़ होता है और पर्व के समय तो लोगो को काफ़ी परेशानी होती थी  यह बन जाने से गोला बाजार के दुकान दार पहाड़ीचक रहारदियर पहलेजा शाहपुर जैतिया परवेजाबाद सहित अनेक गाँव के लोगो को लाभ होगा इस कार्य के लिए सभी लोगो ने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद राजीव प्रताप रूडी और सोनपुर डीआरएम9ई विवेक भूषण सुद को धन्यवाद दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment