राजीव प्रताप रूढ़ी की पहल से दरियापुर का फाटक खुला

  • 08-Oct-24 02:28 AM

पटना , 08 अक्टूबर (आरएनएस)।सोनपुर अनुमंडल के दरियापुर और सोनपुर प्रखण्ड के हल्दीय चेवर के ग्रामीणों ने मानपुरा दरिहारा टारवा मंगरपाल बारवे बजहिया परसौना पंचायत और सोनपुर प्रखण्ड के कल्याणपुर शिकारपुर और परमानंदपुर    दुधेला सहित अनेक पंचायत के लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी से उनके आवास पर समाजसेवी  बुद्धजीवी लोगो ने मिलकर आग्रह किया था क़ी दरियापुर का फाटक खोलवाने क़ी बात क़ी थी और कहा था क़ी इस फाटक के खुल जाने से हज़ारो किसानो को फयदा होगा जिसके बाद सांसद रूडी ने जल संसाधन सेकेंट्ररी मल साहब और जल सांसधान स्कूटीब इंजीनियर और चीफ इंजीनियर  से बात कर और पत्र लिखकर फाटक खोलवाने की बात कही थी जिसके बाद आज उनके  पहल पर फाटक खुल गया और लोगो का फाटक खोलने क़ी मांग का यह आलम रहा की सांसद रूडी जी ने इससे गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत अमल किया जिससे यह बात भी तय हो गया की अब सोनपुर के तीनो पंचायत और दरियापुर के भी कई पंचायत के किसानो को लाभ होगा और खेती पानी निकल जाने से समय पर हो सके गा जिसके लिए ग्रामीणों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को इसके लिए धन्यवाद दिया और ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है ज्ञात हो क़ी इसी कार्य के लिए मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि दिलीप महतो  सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह भाजपा नेता राजू सिंह जीतेन्द्र गिरी और ग्रामीणों ने रूडी जी से मिलकर किसानो के हित मे जल्द खोलवाने क़ी बात क़ी थी जिसके बाद रूडी जी के पहल पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सांसद के करीबी राकेश सिंह जल संसाधन SDO और जैई के उपस्थिति मे अधिकारी के द्वारा फाटक खोलवाया गया जिससे किसानो मे ख़ुशी का माहौल है अभी खुलने से पानी धीरे धीरे निकलना शरू हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment