
राज शांडिल्य की नई फिल्म द वर्डिक्ट 498ए का ऐलान, झूठे आरोपों और कानूनी लड़ाई की सच्ची कहानी!
- 20-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपनी अगली फिल्म द वर्डिक्ट 498एÓ की घोषणा कर दी है. यह फिल्म धारा 498ए के कथित दुरुपयोग और झूठे आरोपों पर आधारित होगी. अनिंद्य बिकास दत्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो दीप्तांशु शुक्ला नाम के एक इंजीनियर-टर्न-एडवोकेट की जिंदगी पर आधारित होगी धारा 498ए का उद्देश्य महिलाओं को दहेज उत्पीडऩ से बचाना था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसके दुरुपयोग के कई मामले सामने आए हैं.द वर्डिक्ट 498ए इसी विषय पर प्रकाश डालती है, जहां एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी झूठे आरोपों से लडऩे में गुजार देता है. फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य और विमल लाहोटी हैं. यह फिल्म हिंदी में शूट होगी और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.फिल्म की कहानी दीप्तांशु शुक्ला नाम के एक इंजीनियर पर आधारित है, जिन्होंने अपनी शानदार नौकरी छोड़कर वकील बनने का फैसला किया. उन्होंने धारा 498ए के गलत इस्तेमाल के खिलाफ एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और कई निर्दोष लोगों को न्याय दिलाया.डायरेक्टर अनिंद्य बिकास दत्ता, जो अपनी बंगाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों को शामिल किया जाएगा.द वर्डिक्ट 498ए एक ऐसा विषय उठाने जा रही है, जो समाज में गहरी छाप छोड़ सकता है. राज शांडिल्य, जो अब तक ड्रीम गर्लÓ और ड्रीम गर्ल 2Ó जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं, इस बार एक गंभीर और संवेदनशील विषय पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म को कैसे स्वीकार करते हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...