
राणा दग्गुबाती की राणा नायडू 2 का ट्रेलर जारी, 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
- 12-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू को काफी पसंद किया गया था। एक्शन से भरपूर यह सीरीज 10 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।अब करीब 2 साल बाद राणा नायडू का दूसरा सीजन आ रहा है, जिसका ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इसमें राणा जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।सामने आए ट्रेलर में राणा विलेन बने अर्जुन रामपाल से भिड़ते दिख रहे हैं।आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।राणा नायडू 2 का प्रीमियर 13 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, राणा का एकमात्र नियम: जब बात उनके परिवार की आती है, तो वे किसी नियम का पालन नहीं करते।इस सीरीज में सुचित्रा पिल्लई, वेंकटेश दग्गुबाती, रजनी बसुमतारी, गौरव चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे सितारे भी नजर आएंगे।राणा नायडू 2 के निर्देशन की कमान सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान ने संभाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...