
राम कपूर की मिस्त्री का ट्रेलर हुआ रिलीज, 27 जून को जियो हॉटस्टार पर होगी रिलीज
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता राम कपूर पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज मिस्त्री को लेकर चर्चा में हैं। यह लोकप्रिय अमेरिकी टीवी सीरीज मॉन्क का भारतीय रूपांतरण है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इस सीरीज में राम कपूर के साथ अभिनेत्री मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।अब निर्माताओं ने मिस्त्री का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें राम कपूर की अदाकारी को काफी सराहा जा रहा है।आइए जानें मिस्त्री को आप कब और कहां देख पाएंगे।मिस्त्री का प्रीमियर 27 जून, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, पीछे छूटे हर रहस्य के लिए, अरमान मिस्त्री अंतिम शब्द हैं।बता दें कि राम कपूर इस सीरीज में जासूस अरमान मिस्त्री का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मोना निडर एसीपी सेहमत सिद्दीकी के रूप में नजर आएंगी।इस सीरीज में शिखा तलसानिया और क्षितीश दाते जैसे कलाकार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...