राम चरण का बीस्ट मोड ऑन... फिल्म पेड्डी में दिखेगा एक नया दमदार अवतार
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पेद्दी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जिम की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका नया मस्कुलर लुक दिख रहा है। राम की शानदार तस्वीर को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आज इंस्टाग्राम पर राम चरण ने अपनी टोन्ड बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए एक खास तस्वीर शेयर की है, जो उनकी फिल्म पेद्दी के शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर के साथ राम ने कैप्शन लिखा, पेद्दी के लिए बदलाव शुरू! शुद्ध धैर्य, सच्चा आनंद। उनकी घनी दाढ़ी और मैन बन हेयरस्टाइल ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा। उनका यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने राम की इस पोस्ट पर फायर इमोजी बरसाए हैं। वहीं मिर्जापुर सीरीज से रातों रात प्रसिद्धि हासिल कर चुके दिव्येंदु शर्मा ने लिखा, बूम। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम खान ने फायर इमोजी बनाए हैं। वहीं राम के फैंस ने भी उनके इस शानदार लुक पर कई दिलचस्प कमेंट किए हैं। एक फैन ने लिखा, बॉक्स ऑफिस धमाका, एक और फैन ने लिखा, बीस्ट मोड सक्रिय, एक और फैन ने लिखा, बहुत बढिय़ा, एक और फैन ने लिखा, जबरदस्त, एक फैन ने लिखा, ब्लॉकबस्टर आने वाला है, एक और फैन ने लिखा, पेद्दी के साथ धमाकेदार वापसीफिल्म पेद्दीराम चरण की फिल्म पेद्दी एक ग्रामीण खेल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू के बैनर वृद्धि सिनेमाज के तहत हो रहा है। इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म में राम के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। राम और जान्हवी के अलावा फिल्म में शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

