
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का धमाकेदार ट्रेलर आउट, आईएएस ऑफिसर बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते दिखे
- 03-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गेम चेंजर ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 2 जनवरी को फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज होगा. वहीं, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया. गेम चेंजर को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर शंकर और राम चरण की जोड़ी की यह पहली फिल्म है. गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड़ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी.गेम चेंजर का ट्रेलर हैदराबाद के कोंडापुर में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. गेम चेंजर का ट्रेलर साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने एएमबी सिनेमा से लॉन्च किया है. वहीं, अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर मामले को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने थिएटर्स पर स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम करवाया है, जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. दरअसल, थिएटर में टिकट लेकर ही इवेंट में एंट्री होगी. थिएटर और इसके अंदर पुलिस सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम है.फिल्म में राम चरण डबल रोल में होंगे. पहले रोल में वह आईएएस राम नंदन और दूसरे रोल में वह अपन्ना यानि राम के पिता के रोल में होंगे. अंजली अपन्ना की पत्नी का रोल करेंगी. कियारा का फिल्म में जबिलअम्मा का रोल है, जो कि राम नंदन संग इश्क लड़ाएंगी. एस जे सूर्या मोपीदेवी, श्रीकांत सत्यामूर्ति और जयमराम चीफ मिनिस्टर रामचंद्रा रेड्डी के रोल में होंगे. फिल्म में सुनील, नासिर, शुभलेखा सुधाकर, प्रकाश राज, प्रवीना और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये का है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरिष हैं. गेम चेंजर में एस. थामन का म्यूजिक है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले फिल्म बनी है. 166 मिनट की फिल्म आगामी 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.
Related Articles
Comments
- No Comments...