राम चरण की फिल्म पेद्दी में शिव राजकुमार हुए शामिल, मेकर्स ने एक्टर को जन्मदिन का दिया तोहफा

  • 13-Jul-25 12:00 AM

बुची बाबू सना के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म पेद्दी के निर्माताओं ने कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही फिल्म में उनके किरदार के नाम और लुक का खुलासा किया है। आपको बताते चलें कि पेद्दी में मुख्य भूमिका में राम चरण नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार शिव राजकुमार के 63वां जन्मदिन के खास अवसर पर आगामी फिल्म पेद्दी के निर्माताओं ने अभिनेता को बर्थडे का खास तोहफा देते हुए उनके लुक को रिवील किया है। पेद्दी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वृद्धि सिनेमाज ने अपने एक्स अकाउंट पर अभिनेता के लुक को जारी करते हुए कैप्शन दिया, टीम पेद्दीÓ शिव राजकुमार को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है। इसके साथ वह फिल्म में गौरनायडू के किरदार में बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगे।Ó कुछ महीनों पहले निर्माताओं ने पेड्डी फर्स्ट शॉट शीर्षक से एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें राम चरण दमदार लुक में दिखे थे। नेटिजंस उन्हें देख काफी रोमांचित हो उठे थे। एक मिनट के टीजर में अभिनेता को धूल भरे मैदान में चलते हुए दिखाया गया था।राम चरण अभिनीत पेद्दीÓ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित पेद्दीÓ में राम चरण के अलावा जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment