
राम चरण के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, आरसी16 के शीर्षक से उठ गया पर्दा, फिल्म पेड्डी का फस्र्ट लुक आउट
- 28-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
टॉलीवुड के मेगा पावर स्टार राम चरण आज 40 साल के हो गए हैं. राम चरण ने एसएस राजामौली की आरआरआर में सीता रामाराजू के किरदार से सभी का का दिल जीत लिया. इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा है. इस फिल्म के बाद उनके पॉपुलरिटी का ग्राफ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और उनकी फिल्मों से उम्मीदें कई गुना बढ़ गईं. आरआरआर की अपार सफलता के बाद, राम चरण गेम चेंजर में नजर आए, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब, वह अपनी 16वीं फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं. जी हां, वह आगामी फिल्म आरसी16 (टेंपरेरी टाइटल) में नजर आने वाले है. राम चरण के बर्थडे पर आरसी16 के मेकर्स ने उन्हें और उनके फैंस तो तोहफा दिया है. मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टाइटल और फर्स्ट लुक जारी किया है.आरसी16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल और राम चरण का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है. मेकर्स के मुताबिक, आरसी16 का ऑफिशियल टाइटल पेड्डी है. मेकर्स ने कैप्शन में राम चरण को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, जमीन का आदमी और प्रकृति की शक्ति. आरसी16 पेड्डी है. हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार राम चरण.मेकर्स ने राम चरण के दो पोस्टर जारी किए हैं. लंबे बालों और घने दाढ़ी में राम चरण का लुक काफी दमदार लग रहा है. पहले पोस्टर में वह सिगरेट जलाते दिख रहे हैं. आंखों में एग्रेशन और चेहरे का भाव ऐसे बयां कर रही हैं, जैसे वह किसी जंग के खिलाफ हल्ला बोल करने वाले हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में राम चरण को हाथ में बैट लिए देखा जा सकता है. दोनों पोस्टर में राम चरण का लुक का धांसू हैं.उप्पेना फेम बुची बाबू सना आरसी16, जिसका नाम अब पेड्डी है, के राइटर और डायरेक्टर हैं. पेड्डी एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में राम चरण अहम भूमिका में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. साथ ही कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार कलाकार भी हैं. इस फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें दिग्गज एआर रहमान ने संगीत दिया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...