राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के 11वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक एवं उपाधि प्रदान की

  • 30-Jun-25 03:11 AM

लखनऊ 30 June (आरएनएस ) बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मेधावियों को पदक और उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। समारोह में प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और डॉ. मांगी लाल जाट को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. राजकुमार पटेल, डॉ. मेघा शर्मा, डॉ. नवजोत सिंह ठाकुर एवं डॉ. खुशबू चौधरी को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संस्थान की 135 वर्ष से अधिक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पशु चिकित्सा क्षेत्र में यह संस्थान अनेक महत्वपूर्ण टीकों के विकास में अग्रणी रहा है, जो राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आधार बने हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति में जीव-जन्तुओं की महत्ता पर जोर दिया और जैव विविधता के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने का आवाहन किया। राष्ट्रपति ने युवाओं, विशेषकर छात्राओं को पशु चिकित्सा क्षेत्र में उद्यमिता एवं स्टार्टअप के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IVRI के कोविड-19 महामारी में योगदान, पशुधन विकास तथा लम्पी स्किन डिजीज के टीके के विकास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान उत्तर भारत के पशु चिकित्सा क्षेत्र का मील का पत्थर है।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IVRI की ग्रामीण विकास, दुग्ध उत्पादन, रोग निदान एवं जैव सुरक्षा में भूमिका की सराहना की और छात्रों को देश सेवा की नई जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।समारोह में केंद्रीय और राज्य स्तर के कई अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी भी मौजूद थे। यह दीक्षांत समारोह पशु चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

----------------------------------------------------------------------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment