राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भावी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया रक्तदान, मिले प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह

  • 01-Jul-25 07:13 AM

जगदलपुर ,01 जुलाई (आरएनएस ) |राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को महारानी अस्पताल, जगदलपुर में डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल के मेडिकल छात्र एवं भावी चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया।

 

शिविर के समापन पर रक्तदाताओं और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मेडिकल कॉलेज, ब्लड बैंक तथा पैरामेडिकल टीम के सदस्यों को डॉक्टर श्रेयांश जैन के विशेष प्रयासों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की ओर से कुछ विशिष्ट योगदानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में बस्तर संभाग के नवपदस्थ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. महेश शांडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक व पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।

 

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. डी.के. रात्रे, अस्पताल सलाहकार डॉ. नीरज ओझा, सिकल सेल विभाग के विपिन तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 

यह आयोजन न केवल चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करने का प्रतीक बना, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी बना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment