
राष्ट्र टाइम्स ने मनाया पत्रकारिता का 45 वर्ष का गौरवशाली सफर
- 23-Jun-25 03:15 AM
- 0
- 0
0-प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुआ भव्य आयोजन
नई दिल्ली, 23 जून (आरएनएस)। देश के प्रतिष्ठित साप्ताहिक समाचार पत्रों में शुमार राष्ट्र टाइम्स ने आज अपना 45वां स्थापना दिवस नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक गरिमामय समारोह के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया और अख़बार की निडर, मूल्यनिष्ठ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की सराहना की। 1981 में शुरू हुआ *राष्ट्र टाइम्स* का सफर सिर्फ एक अख़बार की कहानी नहीं, बल्कि उन बदलावों की गवाही है जो देश ने पिछले चार दशकों में देखे। बीते 40 सालों से राष्ट्र टाइम्स ने भारत के सामाजिक और राजनीतिक हालात को ईमानदारी, साफग़ोई और भरोसे के साथ अपने पाठकों तक पहुंचाया है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद अतिथियों के स्वागत और राष्ट्र टाइम्स की चार दशकों की लंबी यात्रा पर आधारित विशेष स्मृति-पत्रिका का विमोचन किया गया। जब हमने राष्ट्र टाइम्स की शुरुआत की थी, तब सिर्फ एक सपना था—सच के साथ खड़ा रहने का। आज 45 साल बाद भी हमारी प्रतिबद्धता वही है। इस मंच पर आज जो कुछ भी है, वह हमारे पाठकों, लेखकों और सहयोगियों की साझी निष्ठा का नतीजा है। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री गौतम लाहिरी, पूर्व सांसद श्री जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री जे.के. जैन, दिल्ली के पूर्व मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी, श्री अनिल वाजपेयी, पूर्व विधायक; डॉ. योगानंद शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, डीपीसीसी के संचार प्रमुख श्री अनिल भारद्वाज, उत्तराखंड विधायक श्री किशोर उपाध्याय, पीसीआई के महासचिव श्री नीरज ठाकुर तथा श्री जितेन्द्र सिंह शंटी, पद्मश्री सम्मानित समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। आज जब मीडिया के एक बड़े हिस्से पर व्यावसायिक दबाव है, ऐसे में राष्ट्र टाइम्स जैसी पत्रिकाएं संतुलन और विवेक का मंच देती हैं। यह सिर्फ अख़बार नहीं, लोकतंत्र का दस्तावेज़ है। विजय शंकर चतुर्वेदी जी का प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के विकास में जो योगदान रहा है, वह प्रशंसा के योग्य है, आज हम जो प्रेस क्लब देखते हैं, उसमें उनकी वर्षों की प्रतिबद्धता, नेतृत्व और संस्थागत सोच की अहम भूमिका रही है। वहीं जय प्रकाश अग्रवाल ने अख़बार की लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा: 45 वर्षों तक बिना समझौते के काम करना अपने आप में बड़ी बात है। राष्ट्र टाइम्स ने यह साबित किया है कि निष्पक्ष पत्रकारिता आज भी संभव है। जे.के. जैन ने कहा कि इस पत्रिका ने समय के साथ कदम मिलाया है, लेकिन अपनी बुनियादी सोच से कभी नहीं डिगी। यह आज भी उस पीढ़ी की पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व करती है, जो समाज के प्रति जि़म्मेदारी को सर्वोपरि मानती है।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता, साहित्य, समाज सेवा और जनजीवन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 25 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार संजय गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार देव सागर सिंह, लेखिका एवं संगीत शिक्षिका नैन भारती, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री राखी अरोड़ा, गांधी विचारक रमेश चंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आलोक गौड़ और सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता धवन प्रमुख रहे।कार्यक्रम के समापन पर संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों, पाठकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है। हमारी कोशिश आगे भी यही रहेगी कि हम सच के साथ खड़े रहें, लोगों की आवाज़ बनें, और पत्रकारिता के मूल्यों को जिंदा रखें।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...