रिलीज हुआ आंखों की गुस्ताखियां का ट्रेलर, दिखी विक्रांत और शनाया की केमेस्ट्री

  • 03-Jul-25 12:00 AM

विक्रांस मैसी और शनाया कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों के प्यार से लेकर बिछडऩे तक की कहानी दिखाई गई है। दोनों एक दूसरे के साथ सैर करते हैं। एक दूसरे के साथ अच्छा पल बिताते हैं। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिर आखिर में दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।ट्रेलर की शुरूआत इस तरह से होती है कि शनाया कपूर विक्रांत मैसी को एक थप्पड़ मारती हैं। इस पर विक्रांत कहते हैं तुम पागल हो क्या? इसके बाद शनाया उन्हें सॉरी बोलती हैं। दोनों ट्रेन में एक साथ सफर करते और गाना गाते हुए नजर आते हैं। फिर दोनों एक दूसरे को अपना परिचय देते हैं।ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि विक्रांत और शनाया एक दूसरे के साथ घूमते हैं और अजीब-अजीब हरकतें करते हैं। विक्रांत मैसी, शनाया से कहते हैं पागलपन क्या है मैडम। जो चीज लोगों को समझ में न आए, वह पागलपन है।ट्रेलर में जो सबसे अलग चीज दिखाई गई है वह यह है कि विक्रांत सीढ़ी पर चढ़े होते हैं। नीचे शनाया खड़ी होती हैं। ऐसे में विक्रांत मैसी की तौलिया खुल जाती है और शनाया के ऊपर गिर जाती है। इस पर विक्रांत मैसी कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे खुल गया। इस पर शनाया कहती हैं कि चाहूं तो आंखें खोल सकती हूं। इसके बाद विक्रांत कहते हैं कि तुम मेरे पास आने के बहाने ढूंढ रही हो। इस पर शनाया कहती हैं कि मैं लड़की हूं। मुझे पास आने के बहाने नहीं चाहिए। मुझे जो चाहिए वह मैं ले लेती हूं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment