
रिलोडिड वर्जन के साथ पुष्पा 2 का भौकाल,पुष्पराज को वापस मिली सोने की चेन, थिएटर में बज रहीं खूब सीटियां
- 18-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
फिल्म पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन 20 मिनट की अतिरिक्त फुटेज के साथ आज सिनेमाघरों तक पहुंच गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर पुष्पा 2 की चर्चा छिड़ गई है। नए फुटेज के साथ फिल्म की जबर्दस्त चर्चा हो रही है और इन्हें देखने को बाद सिनेमाघरों में सीटी और तालियां भी खूब बज रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीन की हो रही है.फिल्म का रिलोडेड वर्जन रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया। इसमें लिखा है, आज से आपके लिए पुष्पा 2 रिलोडेड वर्जन लेकर आया हूं। उम्मीद है कि आप सभी को इससे मनोरंजन का एक नया अनुभव होगा। दर्शकों को जोड़े गए नए सीन काफी पसंद आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया से तो कुछ यही लग रहा है।यूं तो फिल्म में जोड़े गए सारे ही सीन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन, सबसे ज्यादा तारीफें हो रही हैं सोने की चेन वाले सीन पर। पुष्पराज को अपनी सोने की वह चेन वापस मिल गई है, जो उससे बचपन में छीन ली गई थी। इस सीन में भावनाओं को बहुत करीने से गूंथा गया है, जिसे देख दर्शक नॉस्टैल्जिक हो रहे हैं। रिलोडेड वर्जन को दर्शक परफेक्ट सिनेमा की उपमा दे रहे हैं।नए सीन के साथ फिल्म देख चुके दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं कि इसे देखा जाना चाहिए।सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठे गुरुवार को 65 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,224.65 करोड़ रुपये हो गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...