.jpeg)
रिसाली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर लगाया सवालिया निशान : समाजसेवक महेंद्र वर्मा
- 19-Sep-25 09:18 AM
- 0
- 0
रिसाली नगर निगम की लापरवाही से जनता परेशान
आरएनएस से चर्चा में उठाया गंभीर मामला, वीडियो साक्ष्य भी साझा किए
नगर निगम पर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
हर्ष शुक्ला
(संपादक आरएनएस)
भिलाई-रिसाली, 19 सितंबर (आरएनएस)। रिसाली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 से एक अत्यंत गंभीर और चिंता जनक मामला सामने आया है राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सोशल जस्टिस कमीशन के छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवक महेंद्र वर्मा ने राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस (आरएनएस) से चर्चा करते हुए इस मामले को विस्तार से साझा किया और इसके वीडियो साक्ष्य भी दिखाए व भेजे।
वर्मा द्वारा साझा किए गए वीडियो में पार्क की बिजली व्यवस्था में लापरवाही, साफ -सफ सफाईकी अनदेखी, और एक बेजुबान जानवर की जान पर आई मुसीबत जैसे कई मुद्दे सामने आए हैं, जो न केवल वार्ड-8 बल्कि पूरे रिसाली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हैं।
वीडियो में उजागर हुआ : बरसात में पेड़ में दौड़ता करंट, पोल से निकलता धुआं
.jpeg)
)
महेंद्र वर्मा ने अपने पहले वीडियो में दिखाया कि रिसाली सेक्टर इस्पात क्लब के सामने स्थित पार्क के गेट पर ही एक पेड़ में बिजली के तार लिपटे हुए हैं, जो बरसात में पूरी तरह करंट प्रवाहित हो जाते हैं। वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि बरसात के समय यह पेड़ जानलेवा रूप ले लेता है, क्योंकि उसके तार सीधे बिजली खंभे से जुड़े हैं।
इसके आगे जब वर्मा पार्क के अंदर जाते हैं, तो एक बिजली खंभे के पास से जमीन से धुआं उठता हुआ नजर आता है, जो यह दर्शाता है कि वहां करंट जमीन में रिस रहा है। यह एक अत्यंत खतरनाक स्थिति है, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
खुले तारों से बिछाया मौत का जाल
दूसरे वीडियो में वर्मा ने पार्क की ओपन वायरिंग पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने दिखाया कि कैसे पूरे पार्क की फेंसिंग में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के खुले तार फैले हुए हैं। यह न सिर्फ बिजली नियमों का उल्लंघन है बल्कि जनता की जान को सीधा खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की व्यवस्था में छोटे बच्चे, बुजुर्ग या जानवरों के लिए पार्क में आना खतरे से खाली नहीं है।
बेजुबान जानवर की जान जोखिम में
एक अन्य वीडियो में महेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्क के पास एक गटर के खुले ढक्कन में एक नवजात डॉग गिर गया था। वो वीडियो में साफ दिखाते हैं कि उस डॉग की मां बार-बार लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। इसके बाद वर्मा और उनकी टीम ने उस बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। यह घटना स्पष्ट करती है कि सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी नगर निगम की लापरवाही से त्रस्त हैं।
सफ सफाई व्यवस्था बदहाल, नगर निगम पूरी तरह नाकाम
महेंद्र वर्मा के अनुसार पार्क के चारों ओर कचरे, गंदगी, झाड़-झंखाड़ और बदबू का माहौल है। नियमित सफाई का कोई इंतजाम नहीं, और न ही कूड़े के निस्तारण की कोई जिम्मेदारी। उन्होंने कहा-यह पार्क नहीं, हादसे और बीमारियों की फैक्ट्री बन चुका है।
जब वार्ड 8 की उपेक्षा से नागरिक परेशान
महेंद्र वर्मा ने मरोदा सेक्टर के पार्क की स्थिति को वीडियो में दिखाते हुए कहा कि वहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं - हरी-भरी घास, सुंदर पेड़-पौधे, बच्चों के लिए झूले, बैठने की व्यवस्था, हाईटेक लाइट्स और जॉगिंग ट्रैक तक।
उन्होंने सवाल उठाया:
एक ही नगर निगम के दो पार्क - एक स्वर्ग तो दूसरा नर्क क्यों? क्या वार्ड 8 के नागरिकों के साथ यह अन्याय नहीं?
उन्होंने निगम को एक ही पिता के दो पुत्रों की संज्ञा देते हुए कहा कि अगर दोनों क्षेत्र निगम के अधीन हैं, तो सुविधाओं में यह भेदभाव किस आधार पर किया जा रहा है?
जनता से अपील जब तक नगर निगम न जागे, पार्क से दूर रहें
महेंद्र वर्मा ने वीडियो के अंत में जनता से साफ अपील की है कि जब तक रिसाली नगर निगम इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, कृपया इस पार्क में आना-जाना बंद करें, ताकि किसी की जान को खतरा न हो। उन्होंने कहा, कोई हादसा हो, उससे पहले हम सभी को चेतना होगा, क्योंकि जीवन सबसे पहले आता है।
अब जनता मांग रही जवाब क्या रिसाली नगर निगम हादसे का इंतजार कर रहा है?
महेंद्र वर्मा द्वारा साझा किए वीडियो को देखने के बाद जनता
क्या निगम को इस खतरे की जानकारी नहीं है?
क्या वार्ड 8 के नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं?
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...