रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला : 540 ड्रोन और 45 मिसाइलों से दहलाए 14 शहर, भीषण तबाही

  • 31-Aug-25 10:03 AM

कीव ,31 अगस्त। रूस ने बीती रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर इस साल के सबसे बड़े और विनाशकारी हमलों में से एक को अंजाम दिया है। करीब 540 ड्रोन और 45 मिसाइलों के ताबड़तोड़ हमले से यूक्रेन के 14 शहर दहल उठे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत 24 लोग घायल हो गए। इस भीषण हमले ने रिहायशी इमारतों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले की भयावहता बताते हुए कहा कि रूस ने एक बार फिर आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि सबसे ज्यादा तबाही जापोरिज्झिया शहर में हुई, जहां एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत पर सीधा मिसाइल हमला हुआ। इस हमले के बाद शहर की बिजली गुल हो गई और करीब 25,000 लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। स्थानीय गवर्नर इवान फेदोरोव ने बताया कि धमाकों से कई इलाकों में आग लग गई और दर्जनों लोग घायल हुए।
राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार, वोलिन, डोनबास, खार्किव और कीव समेत 14 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस ने कूटनीतिक बातचीत के लिए मिले समय का इस्तेमाल हमले की तैयारी में किया। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़ी अपील करते हुए कहा, रूस के खिलाफ केवल बयानों से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र पर कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे। अगर रूस को रोका नहीं गया तो वह लगातार ऐसे ही हमले करता रहेगा।
इस हमले के जवाब में यूक्रेन ने भी पलटवार करते हुए रूस की दो प्रमुख तेल रिफाइनरियों पर ड्रोन से हमला किया। दक्षिणी रूस के क्रास्नोदार और सामारा के सिजरान इलाके में स्थित रिफाइनरियों में धमाकों और आग लगने की खबरें हैं। रूसी अधिकारियों ने क्रास्नोदार रिफाइनरी में ड्रोन के मलबे से आग लगने की पुष्टि की है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता की कोशिशें लगभग ठप पड़ी हुई हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी, लेकिन रूस ने पुतिन और जेलेंस्की के बीच सीधी बैठक की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया था।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment