रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन के चक्रव्यूह में फंसे रितेश देशमुख, होगा पाई-पाई का हिसाब

  • 09-Apr-25 12:00 AM

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी. इसके पहले हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अजय देवगन अपने किरदार अमर पटनायक के रूप में लौट रहे हैं. लेकिन इस बार उनके सामने सौरभ शुक्ला नहीं बल्कि रितेश देशमुख होंगे.रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जिसमें आगे की कहानी दिखाई जाएगी. पिछली फिल्म में अजय ने आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था जो एक भ्रष्ट नेता के घर रेड मारता है और सफल होता है. इस फिल्म में अजय देवगन के सामने सौरभ शुक्ला थे. इस बार उनके अपोजिट रितेश देशमुख हैं जो एक पावरफुल पॉलीटिशियन दादा भाई के रोल में हैं. इसमें रितेश सौरभ शुक्ला के किरदार को ताऊजी कहकर बुलाते हैं. सीक्वल में अजय रितेश देशमुख के घर में अपनी बड़ी टीम के साथ छापा मारते हैं. लेकिन उन्हें कुछ मिलता नहीं है इसके बावजूद वे लगे रहते हैं.ट्रेलर में बोले गए शानदार डायलॉग भी फिल्म की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन एक दरवाजा खटखटाते हुए कहते हैं, दरवाजा खोलो, दादा मनोहर भाई के नाम पर वारंट है. अंदर से आवाज आती है, अंदर ये शस्त्रधारी देख रहे हो, इस पर अजय कहते हैं, बाहर खड़े सरकारी कर्मचारी देख रहे हो. अजय को थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन वे जल्द ही अपने फॉर्म में आ जाते हैं. बीच में रितेश का एक डायलॉग है, अच्छे नेता हाथ काले नहीं करते.आखिर में अजय देवगन फोन पर रितेश से बात करते हुए कहते हैं, चक्रव्यूह में फंसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही. इस पर रितेश जवाब देते हैं- पांडव कब से महाभारत रचने लगे बे. तब अजय जवाब देते हैं, किसने कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment