
रेलवे तत्काल टिकट: 15 अप्रैल से बुकिंग टाइमिंग में बदलाव की खबर वायरल, IRCTC ने बताई सच्चाई
- 14-Apr-25 09:00 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली 14 April, : लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारतीय रेल को सबसे सुरक्षित, किफायती और लोकप्रिय माध्यम माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव को लेकर कुछ खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। इन खबरों में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलने जा रहा है। इस खबर ने कई रेल यात्रियों के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर दिया था। हालांकि, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने खुद इस मामले पर स्थिति स्पष्ट की है।
क्या थी वायरल खबर?
दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं में कहा जा रहा था कि भारतीय रेलवे, जो रोजाना करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है, 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव करने वाला है। वायरल पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया कि सामान्य तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जा सकता है।
IRCTC ने दूर किया भ्रम, जारी किया स्पष्टीकरण
इस वायरल खबर से यात्रियों के बीच बढ़ती असमंजस को देखते हुए IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। IRCTC ने स्पष्ट किया है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किसी भी प्रकार का बदलाव न तो प्रस्तावित है और न ही ऐसा कोई बदलाव लागू किया जा रहा है।
IRCTC ने अपने पोस्ट में लिखा, “सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। AC या Non-AC क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। एजेंटों के लिए भी बुकिंग का समय अपरिवर्तित रहेगा।”
अभी क्या हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम?
यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा व्यवस्था के तहत तत्काल ई-टिकट यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं। एसी क्लास (AC Classes – 2A, 3A, CC, EC, 3E): बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है। नॉन-एसी क्लास (Non-AC Classes – SL, FC, 2S): बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फर्स्ट एसी (First AC) क्लास में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तत्काल टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं, जिसमें सीमित संख्या में सीटें थोड़े अतिरिक्त शुल्क पर उपलब्ध होती हैं।
तत्काल टिकट कैंसिलेशन और शुल्क
तत्काल टिकट पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क सेकंड क्लास के लिए मूल किराए का 10% और अन्य सभी क्लास के लिए मूल किराए का 30% निर्धारित है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपका तत्काल टिकट कन्फर्म हो जाता है, तो इसे कैंसिल करने पर कोई रिफंड (पैसा वापसी) नहीं मिलता है। हालांकि, अगर तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में है और आप उसे कैंसिल करते हैं, तो रेलवे के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू कटौती के बाद रिफंड दिया जाता है।
अतः रेल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें। IRCTC ने स्पष्ट कर दिया है कि तत्काल बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...