रॉकेट हमला : इराकी पीएम ने एकतरफा जवाब के खिलाफ अमेरिका को दी चेतावनी

  • 10-Dec-23 01:14 AM

बगदाद ,10 दिसंबर ।  इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अमेरिका को इराक की मंजूरी के बिना रॉकेट हमले का एकतरफा जवाब नहीं देने की चेतावनी देते हुए राजनयिक मिशनों की सुरक्षा के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
इराक में राजनयिक मिशनों, अंतरराष्ट्रीय गठबंधन मिशन के कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इराकी सरकार की मंजूरी के बिना जवाब देना ठीक नहीं होगा।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने रात अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
बयान के अनुसार, इराकी सरकार की निंदा और अपराधियों को पकडऩे के उपायों का स्वागत करते हुए ऑस्टिन ने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से इराक की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है।
तड़के बगदाद में भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास के आसपास रॉकेटों की बौछार हुई।
बाद में, अल-सुदानी ने राजनयिक मिशनों को निशाना बनाने की निंदा करते हुए इसे किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य बताया और जिम्मेदार लोगों की तलाश करने का आदेश दिया।
गाजा पट्टी में हमास के साथ चल रहे संघर्ष में इजरायल को समर्थन देने के बाद शिया मिलिशिया ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment