
रॉबिनहुड की ओटीटी रिलीज हुई तय, 10 मई से जी5 पर स्ट्रीम होगी नितिन-श्रीलीला की फिल्म
- 05-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
रॉबिनहुड एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्माताओं ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए क्रिकेटर डेविड वार्नर को भी शामिल किया, लेकिन फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है।रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबिनहुड 10 मई 2025 से शाम 6 बजे से जी5 पर स्ट्रीम होगी। अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, तो अब घर बैठे श्रीलीला और नितिन की इस फिल्म को देख सकते हैं।फिल्म राम (नितिन) की कहानी है, जो एक अनाथ है। वह भूख और गरीबी में जी रहे अन्य अनाथों के दुख को देखकर बड़ा होता है। इससे प्रेरित होकर वह एक आधुनिक रॉबिनहुड बन जाता है, जो अमीरों से चोरी कर जरूरतमंदों की मदद करता है। दूसरी ओर, एक खतरनाक अपराधी (देवदत्त नागे) रुद्रकोंडा गांव में उगने वाली खास मारिजुआना के जरिए अपना अवैध कारोबार बढ़ाना चाहता है। इसी बीच, फार्मा कंपनी के मालिक अभिनव वासुदेव (सिज्जू) की बेटी नीरा (श्रीलीला) रुद्रकोंडा पहुंचती है, और राम अनजाने में उसके साथ जुड़ जाता है। कहानी में ऑस्ट्रेलिया के ड्रग माफिया सरगना डेविड (डेविड वार्नर) और अभिनव के बीच संबंधों का खुलासा होता है। फिल्म में नितिन और श्रीलीला के अलावा क्रिकेटर डेविड वार्नर अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म को वेंकी कुदुमुला ने लिखा और निर्देशित किया है। मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने इसे प्रोड्यूस किया है। संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है। फिल्म का निर्माण हरि तुम्माला ने किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...