रोमांटिक-कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी ने दो दिन में कमाए 3.15 करोड़, छावा के सामने पड़ी फीकी!

  • 24-Feb-25 12:00 AM

बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को यूं तो समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं।फिल्म की शुरुआत टिकट खिड़की पर खराब रही, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा तो जरूर हुआ, लेकिन फिर भी इसका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा।आइए जानें छावा की आंधी के बीच मेरे हस्बैंड की बीवी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।सैकनिल्क के मुताबिक, मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई, वहीं रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म को छुट्टी का ज्यादा फायदा नहीं हुआ है।फिल्म ने दूसरे दिन मामूली बढ़त के साथ 1.65 करोड़ कमाए। इसी के साथ ही इसकी 2 दिन की कमाई 3.15 करोड़ पहुंच पाई है। अगर यही हाल रहा तो इसका फ्लॉप होना तय है।मेरे हस्बैंड की बीवी को छावा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। इसे 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और लागत के हिसाब से फिल्म के कारोबार को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। अगर कमाई ने रफ्तार नहीं पकड़ी तो इसके लिए अपना बजट तक वसूलना मुश्किल हो जाएगा।दूसरी ओर छावा हर रोज दहाई के आंकड़ों में कमा रही है, वहीं मेरे हस्बैंड की बीवी के लिए 2 करोड़ भी छूना मुश्किल हो रहा है।मेरे हस्बैंड की बीवी में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में लेकर आए थे।इस फिल्म से कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, उनकी अदाकारी फिल्म के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है। वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment