
रोमांस, कॉमेडी, एक्शन पर भारी पड़ी भक्ति, महावतार नरसिम्हा ने सैयारा, किंगडम, एसओएस 2 से ज्यादा की कमाई
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉक्स ऑफिस पर रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर जैसी कई नई फिल्में रिलीज हुई है. इन दिनों सिनेमाघरों में महावतार नरसिम्हा, सैयारा, किंगडम, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 छाई हुई हैं. जहां 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा अपनी दमदार कहानी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, वहीं, 25 जुलाई को महावतार नरसिम्हा, 31 जुलाई को किंगडम और 1 अगस्त को धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई. नई फिल्मों की रिलीज के बाद भी सैयारा का क्रेज कम नहीं. लेकिन अगस्त के पहले शनिवार को सब कुछ बदल गया. सैयारा, किंगडम, धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मों पर महावतार नरसिम्हा भारी पड़ गई. महावतार नरसिम्हा ने 2 अगस्त को इन सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. आइए एक नजर डालें इन फिल्मों ने अगस्त के पहले शनिवार को कितनी कमाई की है.सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं. इन 17 दिनों में फिल्म 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. बात करें शनिवार की तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म रिलीज के तीसरे शनिवार को 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद सैयारा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 291 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.किंगडम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई. फिल्म शुक्रवार को 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि शनिवार को यह बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गया. तीन दिनों में किंगडम ने कुल 33.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.सैकनिल्क के मुताबिक, धड़क 2 ने पहले दिन मात्र 3.5 करोड़ रुपये कमाई. जबकि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, पहले शनिवार को तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 3.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई. अजय देवगन की फिल्म की कमाई में भी कुछ खास असर नहीं दिखा. सन ऑफ सरदार 2 ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी.अगस्त का पहला शनिवार महावतार नरसिम्हा के नाम रहा. जी हां, 2 अगस्त को महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर सैयारा, किंगडम, धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 से ज्यादा कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक, यह एनिमेटेड फिल्म रिलीज के 9वें दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन की. 9 दिनों के बाद, महावतार नरसिम्हा का कुल कलेक्शन 67.95 करोड़ रुपये हो गया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...