
लखनऊ: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पिता-पौत्र की बाइक हादसे में मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- 29-Sep-25 02:26 AM
- 0
- 0
लखनऊ 29 Sep, , (आरएनएस )। नगराम थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की रात लगभग 9.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता-पौत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वादी रामसंजीवन के पुत्र अभिषेक कुमार (19 वर्ष) और पौत्र धीरेन्द्र (21 वर्ष) अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एमएल 5965 पर निगोहां से मोहनलालगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रायबरेली की तरफ से लखनऊ की ओर आ रहे अज्ञात वाहन ने तेज़ी और लापरवाही से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया।पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 187/2025, धारा 281, 106(1) और 324(4) बीएनएस के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना के स्पष्ट कारणों और वाहन चालक की पहचान के लिए जाँच कर रही है।हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोग दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क पर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी की मांग कर रहे हैं।
----------------------------------------
Related Articles
Comments
- No Comments...