लखनऊ-कानपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

  • 19-Jun-25 01:32 AM

लखनऊ,19 जून (आरएनएस)। बीती रात लखनऊ-कानपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 19 जून 2025 को रात लगभग 1 बजे की है, जब एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे डाला वाहन (संख्या यूपी34 एटी3236) को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पंकज गुप्ता (24 वर्ष), पुत्र स्व. प्रदीप कुमार, निवासी ब्राह्मणी टोला, थाना बिस्वा, जनपद सीतापुर और दीपू गुप्ता, पुत्र स्व. बाबूराम, निवासी शंकरगंज, थाना बिस्वा, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की बात कही है।इस दुखद हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का सुराग लगाया जा सके।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment