लखनऊ से शहडोल होकर कवर्धा छत्तीसगढ़ जा रही बस पलटी, 12 साल की बच्ची समेत तीन की मौत
- 04-Sep-24 02:07 AM
- 0
- 0
शहडोल 4 सितंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत सिंहपुर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही यात्री बस पलट गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए. घायलों को शहडोल के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रही थी.कवर्धा से लखनऊ जा रही थी बस
दुर्घटना का शिकार भोरमदेव ट्रैवेल्स की यात्री बस शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई. बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लखनऊ जा रही थी. हादसे में बस में सवार यूपी के नादिर खान (26 वर्ष), महिमा कश्यप (12 वर्ष) सहित एक अन्य यात्री की मौके पर ही मौत हो गई.
-तेज रफ्तार और अचानक झपकी बन गई हादसे का कारण
यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने ढाबे में शराब भी पी थी, और नींद में भी था। अचानक झपकी लग गई। बस की रफ्तार भी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई है। लोगों का कहना है कि लखनऊ से जो चालक चढ़ा है, वह पूरा कवर्धा तक जाता है तो स्वाभाविक है कि नींद लगेगी। लगातार लंबी दूरी तक बस चलाने से थकान भी होगी।
दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
बस दुर्घटना की जानकरी मिलते ही शहडोल डीएम वंदना वैद्य मौके पर पहुंचीं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. बता दें कि हादसे में 28 अन्य यात्री घायल हुए हैं. इनमें 10 घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 18 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. घायलों में से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है
-बस मालिक कुप्रबंधन और चालक की लापरवाही यह हादसा हुआ
यात्री बोले-हल्की-फुल्की छोटे सभी को लगी है लेकिन 20 यात्रियों को अधिक चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है। यात्रियों के अनुसार बस मालिक कुप्रबंधन और चालक की लापरवाही यह हादसा हुआ है। सिंहपुर पुलिस ने घटना को संज्ञान में ले लिया है और यात्रियों को व्यवस्थित करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...