लहराता भगवा झंडा, हाथों में तलवार, रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख का ऐलान

  • 22-May-25 12:00 AM

रितेश देशमुख की नई फिल्म राजा शिवाजी का आधिकारिक तौर पर एलान किया है. एक्टर ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. इस फिल्म में रितेश देशमुख एक्टर के साथ-साथ निर्देशक के तौर पर भी भूमिका निभाएंगे.राजा शिवाजी मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी और अमोल गुप्ते जैसे कलाकार भी हैं. मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले इस फिल्म का सह-निर्माण कर रही जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में शामिल हैं.रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर राजा शिवाजी का पहला पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, महाराष्ट्र के आराध्य देव, महान एवं पराक्रमी राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को एक सिनेमरूप में अभिवादन, सादर श्रद्धांजलि देते हैं.राजा शिवाजी 1 मई, 2026 को मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी.राजा शिवाजी के मोशन पोस्टर में शक्तिशाली छत्रपति शिवाजी महाराज को युद्ध के मैदान में दोनों हाथ में तलवार लिए खड़े दिखाया गया है. चारों ओर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं और नारंगी मराठा झंडा ऊंचा लहरा रहा है. इसमें चेहरे को लहराते झंडे से आधा छिपाया गया है. फिल्म अगले साल महाराष्ट्र दिवस, 1 मई, 2026 को रिलीज होने वाली है.रितेश देशमुख युवा शिवाजी भोंसले की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने भारतीय इतिहास के स्वराज्य की नींव रखते हुए मराठा साम्राज्य की स्थापना के लिए शक्तिशाली साम्राज्यों के खिलाफ विद्रोह किया था.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment