
लाइव टीवी प्रसारण के दौरान सीरिया में इजरायल ने की बमबारी, डर कर भागी एंकर
- 17-Jul-25 11:58 AM
- 0
- 0
दमिश्क ,17 जुलाई । गाजा और लेबनान में जारी युद्ध के बीच इजरायल ने अब सीरिया में एक बड़ा हमला किया है। बुधवार को इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय परिसर के एंट्री गेट पर ड्रोन से हमला कर सनसनी फैला दी। इस हमले के बाद मध्य-पूर्व में तनाव और बढऩे की आशंका है। वहीं, एक सीरियाई टेलीविजऩ चैनल के एक वीडियो में भी रक्षा मंत्रालय की इमारत पर लाइव हमला होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में लाइव टेलीकास्ट के दौरान खबर पढ़ रही एंकर को अपनी जान बचाते हुए भी दिखाया गया है।
इजरायल रक्षा बल ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसकी पुष्टि की है। ढ्ढष्ठस्न ने कहा कि यह कार्रवाई दक्षिणी सीरिया के ड्रूज बहुल शहर स्वैदा में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा के जवाब में की गई है। एक बयान में ढ्ढष्ठस्न ने कहा, हमने दमिश्क में सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय परिसर के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया। हम दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरियाई क्षेत्र में हमला किया है। इससे पहले भी स्वैदा और उसके आसपास के इलाकों में कई हवाई हमले किए जा चुके हैं। बुधवार को भी स्वैदा शहर और आसपास के गांवों में सरकारी बलों और स्थानीय ड्रूज लड़ाकों के बीच मोर्टार और तोपों से भारी गोलाबारी की खबरें आती रहीं।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंत्रालय पर कम से कम दो ड्रोन से हमला किया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मंत्रालय के तहखाने में शरण ली। वहीं, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी (स््रहृ्र) ने पुष्टि की है कि इस हमले में दो नागरिक घायल हुए हैं।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल पहले से ही गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ दोहरे मोर्चे पर एक भीषण युद्ध लड़ रहा है। सीरिया पर सीधे हमले ने इस संघर्ष के और फैलने का खतरा पैदा कर दिया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...