
लालमैदान में विधायक रिकेश सेन ने दी प्रथम डोमशेड की सौगात
- 23-Sep-25 10:36 AM
- 0
- 0
भिलाई,23 सितंबर (आरएनएस)। नवरात्र के पावन अवसर पर प्रथम दिन वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन ने लालमैदान में प्रथम नवनिर्मित डोमशेड का फीता काटकर उद्घाटन किया व सुभाष नवयुवक जागृति समिति के नवरात्र उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक,शासकीय -प्रशासकीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया लोकार्पण।
नवरात्र उत्सव के मातारानी के भव्य डोमशेड और लालमैदान के सौंदर्यीकरण का होगा कार्य।

)
विधायक रिकेश सेन ने जो किया था वादा, मातारानी के आशीर्वाद और उनकी प्रबल इच्छाशक्ति का ही परिणाम है जो अब दिखने लगा है धरातल पर।
सुभाष नवयुवक जागृति समिति, लालमैदान, भिलाई हमारे लोकप्रिय और मातारानी के अनन्य भक्त रिकेश सेन का हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद प्रकट करती हैं। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता महासचिव विजय सिंह , गोविंद राजपूत,अनिरुद्ध गुप्ता वीके गोयल, हेमन नागदेव, भीमसेन सेतपाल, मांगीलाल सोनी, डीएस गडग़े, महिमानंद सिंह, महेश श्रीरामवार, पुरूषोत्तम टावरी फत्तेलाल जंघेल, पवन सिंह राजपूत, राजाराम जाधव, शिरीष अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, चिन्ना राव, प्रकाश लहरे, कार्तिक सिंह, बिंदू सोनकर, अरविंद कानतोड़े, गणेश साहू, सोमेश्वर राव, रामलाल जंघेल, आतीश गौर, दीपक सिंह, सुधाकर, रामप्रीत, कुबेरनाथ, अजरंगी, यशपाल, आयुश, सहित भारी संख्या में समिति के लोग मौजूद रहे।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...