लिंटर गिरने से 20 मजदूर दबे, दो की मौत 15 अस्पताल में भर्ती

  • 15-Apr-24 01:26 AM

मुजफ्फरनगर 15 April, (Rns) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफफरनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने को कहा है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बचाव कार्य कर रही हैं। साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी तैनात की गई है।
पानीपत-खटीमा हाईवे के तालड़ा मोड़ पर दुमंजिला 12 दुकानों का लिंटर जैक लगाकर उभारने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। अचानक लिंटर भरभराकर गिर गया, जिसके नीचे 20 मजदूर दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई। 15 मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं।  एडीजी डीके ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। देर रात तक राहत कार्य जारी है।
जानसठ के तालड़ा मोड़ पर मवाना के मुरसलीन कुरैशी ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर छह-छह दुकानें बनाई थी। हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुकानों का लिंटर जैक लगाकर उभरवाने के लिए रामपुर के थाना शाहाबाद के गांव मजरा रायपुर के ठेकेदार छुट्टन पुत्र अजब सिंह को ठेका दिया गया था। रविवार शाम करीब पांच बजे काम के दौरान लिंटर गिर गया। दूर तक शोर सुना गया। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया।
मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी मजदूर मोहित और रामपुर के थाना शाहाबाद क्षेत्र के गांव लोदीपुर निवासी पीयूष की मौत की पुष्टि हुई है। घायल 15 मजदूरों को जानसठ सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। मेडिकल की टीम मौजूद हैं। ठेकेदार ने मजदूरों की संख्या 20 बताई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक मजदूर मलबे में फंसा हो सकता है।
मृतक
1. नरसी उर्फ मोहित,  निवासी गांव नियामतपुर गढ़ी, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद।
2. पीयूष उर्फ मनोज पुत्र विजेंदर, निवासी गांव लोदीपुर थाना शाहाबाद, जिला रामपुर।
हादसे में यह हुए घायल
1. रामचंद्र पुत्र रामसेवक, निवासी रायपुर माजरा थाना सैफनी, जिला रामपुर।
2. हरिश्चंद्र पुत्र मलखान, निवासी रायपुर माजरा थाना सैफनी, जिला रामपुर।
3. राहुल पुत्र धीर सिंह, निवासी मिल्क खबरी अव्वल, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद।
4. अनुराग पुत्र तीर्थ, निवासी मिल्क खबरी अव्वल, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद।
5. नवनीत पुत्र तारा सिंह, निवासी मिल्क खबरी अव्वल, थाना बिलारी जिला मुरादाबाद।
6. विपिन कुमार पुत्र रामवीर सिंह, निवासी मिल्क खबरी अव्वल, थाना बिलारी जिला मुरादाबाद।
7. राहुल पुत्र विजेंदर, निवासी खबरी अव्वल, थाना बिलारी जिला मुरादाबाद।
8. डब्लू उर्फ बबलू पुत्र रामावतार, निवासी गांव रेवड़ी थाना बिलारी, जिला रामपुर।
9. संजीव पुत्र राम अवतार निवासी गांव रेवड़ी थाना बिलारी, जिला रामपुर।
10. संजीव पुत्र मोर मुकुट, निवासी लोदीपुर थाना शाहाबाद, जिला रामपुर।
11. आदित्य पुत्र सतपाल, निवासी गांव लोदीपुर थाना शाहबाद, जिला रामपुर।
12. विक्की पुत्र कृपाल, निवासी गांव सराय माजरा , जिला रामपुर।
13. विकेश पुत्र कृपाल, निवासी गांव सराय माजरा , जिला रामपुर।
14. हिमांशु पुत्र अमरपाल, निवासी गांव नियामतपुर गढ़ी, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद।
15. अरुण कुमार पुत्र राम अवतार, निवासी ग्राम लिलर बुजुर्ग, थाना सिरौली जिला बरेली।
दो मजदूर बना रहे थे मसाला
बरेली निवासी संतोष और कृष्णपाल हादसे के वक्त सीमेंट का मसाला बना रहे थे। उन्होंने इस पूरे हादसे को अपनी आंखों के आगे होते हुए देखा। उनका कहना है कि वह कुछ कर पाते इससे पहले ही इमारत धराशायी हो गई। कुछ देर तक किसी को कुछ नहीं सूझा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं धमाके के आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए थे।
यह बताई हादसे की वजह
हादसे के वक्त चिनाई के लिए मसाला तैयार कर रहे बरेली के संतोष और कृष्णपाल ने बताया कि पानीपत-खटीमा हाईवे के निर्माण का कार्य चल रहा है। दुकानों के पास ही रोड रोलर चल रहा था। इसकी दलक ही दुकानों तक पहुंची और अचानक यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त विक्की और संजीव बाहरी हिस्से में काम कर रहे थे। अचानक ही वह जान बचाने के लिए भाग और मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए।  




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment