
लूट की नियत से पलटाने वाले थे ट्रेन, पटरी के बीच रखा था लोहे का टुकड़ा; 2 गिरफ्तार
- 01-Oct-24 12:33 PM
- 0
- 0
बोटाद ,01 अक्टूबर (आरएनएस) । गुजरात के बोटाद जिले में एक हैरान करने वाले मामले में, एक यात्री ट्रेन को पटरी से पलटाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इसके पीछे बड़ा नुकसान पहुंचाने की साजिश की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस मामले में लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 25 सितंबर को कुंडली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का टुकड़ा रखा गया था, जिससे ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन टकरा गई थी। इस घटना के पीछे लूटपाट की मंशा थी। आरोपियों ने योजना बनाई थी कि ट्रेन पटरी से पलटने के बाद वे यात्रियों को लूट लेंगे।
बोटाद के पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने घटनास्थल के पास से ही एक लोहे का टुकड़ा उखाड़कर रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अड़ोव गांव से गिरफ्तार किया है। यह घटना रेलवे सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...