लेह लद्दाख में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लोगों ने किये योगासन, केंद्रीय मंत्री भी हुए शामिल

  • 21-Jun-25 09:42 AM

लेह, लद्दाख,21 जून (आरएनएस)। भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को स्पितुक के सबसे ऊंचे एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह कार्यक्रम यूटी प्रशासन तथा महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र (एमआईएमसी) द्वारा आयोजित किया गया था.
समारोह के दौरान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत योग के क्षेत्र में लीडर है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की, जिनकी संयुक्त राष्ट्र महासभा में की गई अपील के परिणामस्वरूप 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाया गया.
एमआईएमसी के संस्थापक और अध्यक्ष भिक्खु संघसेना ने योग, ध्यान, अहिंसा, करुणा और मैत्री को विश्व के लिए भारत का स्थायी योगदान बताया. उन्होंने बताया कि लद्दाख में कई प्रतिष्ठित स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग और ध्यान महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. जिनमें पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, लद्दाख विश्वविद्यालय, एमआईएमसी लेह, एसएनएम अस्पताल और राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान शामिल हैं.
इसके साथ ही, ऐतिहासिक लेह पैलेस में एक अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका आयोजन केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस) द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए.
लेह पैलेस में आयोजित योग सत्र में कार्यकारी पार्षदों तथा कई अन्य अतिथियों और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. लेह पैलेस में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, यह 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और हमने छात्रों और सलाहकार समितियों के सांसदों के साथ लेह पैलेस में योग किया. लेह पैलेस एक एएसआई-संरक्षित स्मारक है, जो एक असाधारण सुंदर जगह है, प्राकृतिक परिवेश से भरपूर है और काफी ऊंचाई पर स्थित है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, आईटीबीपी के जवानों ने पूर्वी लद्दाख में 14,100 से 14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) धन सिंह थापा और चारत्से (24 बटालियन, लेह) पर पैंगोंग त्सो के तट पर योग प्रदर्शन किया. कारगिल में भी ख्री सुल्तान चू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जहां डॉ. जाफर अखून मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में एलएएचडीसी लेह के अध्यक्ष एडवोकेट ताशी ग्यालसन, कार्यकारी पार्षद, मुख्य सचिव डॉ. पवन कोतवाल, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, पूर्व सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, यूटी के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अतिथियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जगद्गुरु शंकराचार्य, स्वामी वचनानंद गुरु, राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और लेह भर से छात्र भी शामिल हुए.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment