लैंडिंग के वक्त क्रैश होने से बाल-बाल बचा बोईंग 737 विमान, रनवे पर लहराया

  • 30-Jun-25 11:59 AM

इंडोनेशिया  ,30 जून। इंडोनेशिया के टैंगरैंग प्रांत स्थित सोएकरनो हट्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बैटिक एयरलाइन का एक बोइंग-737 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर अनियंत्रित हो गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान क्रैश होने से बच गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसें थम गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट क्क्य-रुष्ठछ्व भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच रनवे पर उतर रही थी। लैंडिंग के दौरान तेज हवा के झोंके के कारण विमान अचानक एक तरफ झुक गया, जिससे उसका एक पंख रनवे से लगभग टकरा ही गया था।
बैटिक एयरलाइन के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस स्ट्रैटेजिक ऑफिसर दानंग मंडला प्रिहंतोरो ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भारी बारिश के बीच हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे पर तेज हवा के कारण विमान थोड़ा लहरा गया था, लेकिन पायलट ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई। उन्होंने यह भी बताया कि इंजीनियर्स की टीम ने विमान की जांच की और उसमें कोई नुकसान नहीं पाया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे के करीब पहुंचने पर विमान कुछ सेकंड के लिए अपनी दाहिनी तरफ झुक जाता है। यह घटना भारत में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग-737 विमान हादसे की याद दिलाती है, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment